इंजीनियरिंग कॉलेज में घोटाला: विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन, तकनीकी शिक्षा संचालक का पुतला दहन
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । इंजिनियरिंग कॉलेज में हुये घोटाले के विरोध में आज विद्यार्थी परिषद ने कालेज परिसर में तकनीकी शिक्षा संचालक का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
शहर के इंजिनियरिंग कॉलेज में पूर्व प्राचार्य ए के श्रीवास्तव के कार्यकाल में कर्मचारियों की भर्ती में हुये साढ़े चार करोड़ रुपए के घोटाले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आन्दोलन किया जा रहा है।
जिसके चलते चार दिनों तक कालेज परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया। वहीं आज फिर प्रदर्शन करते हुए मप्र के तकनीकी शिक्षा संचालक अवधेश शर्मा का पुतला जलाया गया।
इस दौरान कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुये विरोध जताया। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि तकनीकी शिक्षा संचालक अवधेश शर्मा भी भ्रष्टाचारियों से मिले हुए हैं।




Comments
Post a Comment