ग्राम भीमसी में भव्य गोपाष्टमी महोत्सव: गौसेवा और भक्ति भाव से गूँजा परिसर
भारत सागर न्यूज/देवास। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा गोपाष्टमी पर्व का आयोजन हरिकृष्ण मानव गो सेवा संस्था, ग्राम भीमसी में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद जिला देवास अध्यक्ष माननीय दिलीप अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शिवप्रसाद जी शर्मा, सामाजिक समरसता सह प्रमुख मालवा प्रांत उपस्थित रहे।
विशेष अतिथि के रूप में मुनि महाराज, अर्चना दीदी, तथा भगवान देवनारायण कथा वाचक लाड सिंह जी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गौशाला परिसर को गोबर से लिपाई कर शुद्ध वातावरण में की गई। तत्पश्चात भगवान श्रीकृष्ण की बाल स्वरूप प्रतिमा का पूजन समस्त अतिथियों द्वारा किया गया। इसके बाद गौशाला में उपस्थित सभी गौमाताओं का विधिवत पूजन किया गया, उनके गले में सुंदर घंटियाँ बाँधी गईं और गुड़ व हरी सब्जियों का भोग लगाकर उन्हें अतिथियों द्वारा अपने हाथों से भोजन कराया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय दिलीप अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि गोपाष्टमी का पर्व उस दिन की स्मृति में मनाया जाता है ।
जब भगवान श्रीकृष्ण ने पहली बार गौमाता को जंगल में चराने के लिए ले जाया था। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को “गोपाल” और “गोवर्धन” नाम इसी कारण से प्राप्त हुआ गोपाल अर्थात गो का पालन करने वाला और गोवर्धन अर्थात गौमाता की वृद्धि करने वाला। उन्होंने बताया कि गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास माना गया है तथा उनके पंचगव्य गोमूत्र, गोबर, दूध, दही और घी का धार्मिक व आयुर्वेदिक महत्व है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रतिदिन गौमाता के चरणों की धूल मस्तिष्क पर लगाता है, उसके जीवन में कभी पराजय नहीं होती। इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, अतुल शुक्ला, निखिल कहार, गोकुल ठाकुर, राहुल राठौर, राहुल त्रिवेदी, आशीष परमार, रोहित, रितिक गरासिया सहित अनेक गोरक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथि परिचय का संचालन नगर गौ रक्षा प्रमुख आनंद चौहान ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला गौ रक्षा प्रमुख रमेश जी कौशल द्वारा किया गया।



Comments
Post a Comment