देवास की आरोही वराडे ने राष्ट्रीय थाॅगता प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक




भारत सागर न्यूज/देवास। गोवा के मडगांव में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर थाॅगता प्रतियोगिता में देवास की बेटी आरोही वराडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 किलो से कम वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। आरोही ने मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की, जिससे पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है। 




उनकी इस सफलता पर जिला थाॅगता संघ के अध्यक्ष विश्वास उपाध्याय, सचिव राजीव चौहान, संयोजक भावेश नीम, खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास के ब्लॉक प्रमुख युनुस खान, शिप्रा ग्रामीण खेल प्रभारी राजेश बरान, विवेक बंजारे, शिव प्रजापत, हर्ष चौहान, तथा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, कोऑर्डिनेटर हेड सपना मैडम और आरोही के अभिभावकों ने बधाई दी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन