डी बी सी पी एल के माध्यम से पीपल ट्री फाउंडेशन दे रहा निःशुल्क GDA प्रशिक्षण — DBCPL द्वारा जरूरतमंद परिवारों की बेटियाँ बन रहीं आत्मनिर्भर।
भारत सागर न्यूज/देवास। डी बी सी पी एल (DBCPL) परियोजना प्रशासन के सहयोग से पीपल ट्री फाउंडेशन द्वारा जिला देवास एवं भोपाल में निःशुल्क जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत डी बी सी पी एल परियोजना प्रशासन प्रति माह 35–35 कुल 70 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। 36 दिन के प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को निःशुल्क भोजन, आवास, इंडोर गेम्स की सुविधा, सुरक्षा के उचित प्रबंध, एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र एवं इंटरव्यू का अवसर दिया जाता है।
प्रति माह लगभग 60 से 65 प्रशिक्षित लड़कियों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। डी बी सी पी एल परियोजना प्रशासन ने पीपल ट्री फाउंडेशन के प्रोप्राइटर संतोष जी एवं सुबास पंडित के सहयोग से सीएसआर योजना के अंतर्गत लगभग 2000 से 2200 लड़कियों को नारी सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करते हुए एक उत्कृष्ट सामाजिक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
डी बी सी पी एल – सीएसआर प्रबंधक एवं पीपल ट्री फाउंडेशन के स्टेट हेड देवेंद्र शर्मा ने बताया कि “हमारा स्किल सेंटर पूर्णतः निःशुल्क संचालित होता है तथा जाति, धर्म या वर्ग से परे किसी भी जरूरतमंद परिवार की लड़की को प्रशिक्षण देने के लिए हमारी संस्था बचनबद्ध है।”
प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक युवतियाँ विस्तृत जानकारी हेतु नीचे दिए गए संपर्क सूत्रों पर संपर्क स्थापित कर सकती हैं।📍 भोपाल केंद्र: हिमांशु पटेल – ☎️ 8462919642- देवास केंद्र: महेंद्र पटेल- 8962124494, डी बी सी पी एल - सी एस आर प्रशासन मध्यप्रदेश मे नारी शासकती करण का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करता हुवा प्रतीत हो रहा है।
.jpg)




 
.jpg) 
Comments
Post a Comment