जमीन विवाद में खूनी संघर्ष: उज्जैन के नरवर में दो पक्षों के बीच सड़क पर लात-घूंसे, वीडियो वायरल, SP के निर्देश पर 'क्रॉस क्राइम' दर्ज




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । जमीन का पुराना विवाद उज्जैन जिले के नरवर क्षेत्र में दो परिवारों के बीच सड़क पर खूनी संघर्ष का कारण बन गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले और कुर्सियां फेंकी गईं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।




​उज्जैन के नरवर क्षेत्र में रविवार को नरवर चौपाटी के पास जमीन के पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। ये दोनों पक्ष, नौशाद पटेल और अरबाज, रिश्ते में एक ही परिवार के हैं। वायरल वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाते और कुर्सियां फेंकते दिख रहे हैं। बीच-बचाव करने आईं नौशाद की मां भी इस दौरान गिर पड़ीं।




​एस पी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इनके बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को नौशाद को अरबाज ने अपने साथियों के साथ रोका, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। एसपी शर्मा ने जानकारी दी कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर 'क्रॉस क्राइम' का प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने नरवर थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई को वायरल वीडियो के आधार पर मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों पक्षों के बीच पहले भी झड़प हो चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन