नागदा से लापता 11 वर्षीय छात्र नागपुर से सकुशल मिला, पिता ने राहत की सांस ली — चेहरे पर लौटी मुस्कान 😊

- 🚨 MP Police की बड़ी सफलता — ऑपरेशन मुस्कान का कमाल!




भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/नागदा (उज्जैन) । थाना नागदा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। राजीव कॉलोनी नागदा से लापता हुआ 11 वर्षीय बालक पियूष नागपुर से सकुशल दस्तियाब किया गया है। बच्चे के मिलते ही परिवार और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली, पिता की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे।




🔹 घटना का विवरण

  • दिनांक 06 नवम्बर 2025 की दोपहर लगभग 1 बजे, जब पियूष के दोनों भाई दिलीप (13 वर्ष) और हिमांशु (10 वर्ष) स्कूल से घर लौटे, तब पियूष घर नहीं पहुंचा। 
  • परिवार ने आसपास, रेलवे स्टेशन और शहरभर में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे ने उस दिन स्कूल यूनिफॉर्म, ब्राउन कलर की हुडी और बैग पहना हुआ था।




🔹 पुलिस की तत्परता

  • पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने पर थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लिया। 
  • ASI राजीव सिंह चौहान और उनकी टीम ने स्थानीय CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की, जिससे यह पता चला कि बालक ट्रेन से नागदा से बाहर गया है।

🌙 रात 2:30 बजे आई खुशखबरी

  • रात करीब 2:30 बजे पिता को खुद बेटे पियूष का फोन आया — उसने बताया कि वह नागपुर में अपनी बुआ के घर पहुंच गया है।
  • टीम ने तुरंत संपर्क कर बालक को सुरक्षित दस्तियाब किया और परिजनों को सौंप दिया।

🔹 अन्य बालक भी मिला

इसी अभियान के दौरान, पुलिस ने एक अन्य बालक को भी उसके पिता को सुपुर्द किया, जो घर से बिना बताए इंदौर से नागदा आ गया था जो पढ़ाई के डर से भाग कर आ गया था ।

👮‍♂️ थाना नागदा पुलिस का मानवीय चेहरा

  • ऑपरेशन मुस्कान के तहत नागदा थाना पुलिस ने अब तक कुल 03 नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके परिवारों तक पहुंचाया है। 
  • पुलिस की यह मुहिम समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है कि—
> “हर गुमशुदा बच्चा, किसी का सपना होता है — जिसे वापस लाना ही पुलिस की सबसे बड़ी जीत है।”
-----------
📍#OperationMuskan#MPPolice#NagdaPolice #GoodNews#MissingChildFound#Ujjain #Nagpur #HumanityFirst #PolicePositiveStory

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन