लैंड पूलिंग योजना के खिलाफ बड़ा आंदोलन: 18 नवंबर से उज्जैन कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे हजारों किसान
ब्रेकिंग न्यूज़
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । सिंहस्थ को लेकर बनी लैंड पुलिंग योजना के खिलाफ भारतीय किसान संघ द्वारा 18 नवंबर से उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय पर डेरा डालों घेरा डालो आन्दोलन किया जायेगा। जिसमें हजारों किसान परिवार सहित शामिल होंगे। यह घरना मांगे पूरी होने तक चलता रहेगा।
उज्जैन में होने सिंहस्थ को लेकर प्रशासन द्वारा लैंड पुलिंग योजना बनाई गई है। भारतीय किसान संघ द्वारा इस योजना का विरोध किया जा रहा है और चरणबद्घ तरीके से आन्दोलन भी किया जा रहा है।अब किसान संघ आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गया है।
आज उज्जैन में भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल आंजना ने मिडिया के साथ बातचीत में कहा कि लैंड पुलिंग के खिलाफ 10 नवंबर को मालवा प्रांत में ज्ञापन दिया जायेगा और 18 नवंबर से उज्जैन कलेक्टर कार्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन शुरू किया जायेगा जिसमें 18 गांव के हजारों किसान परिवार सहित राशन सामग्री साथ लेकर शामिल होंगे।
यह आन्दोलन तब तक चलेगा जब तक कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान लेती है। आंजना ने कहा कि हम सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार ने कोई पहल नहीं की है। सरकार को किसानों से बातचीत करना चाहिए और वैसे भी प्रदेश में किसानों की सरकार है। आपने कहां कि यह मुद्दा प्रदेश ही नहीं पूरे देश में उठेगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री भारत सिंह बैंस और जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह आंजना भी मौजूद थे।




Comments
Post a Comment