सोनकच्छ तहसील के जंगल में बनी झोपड़ी में रखा था बालक को पुलिस ने अपहृत 5 वर्षीय बालक को किया बरामद, आरोपी फरार

- पुलिस को देख आरोपी भागा निकला, 5 नवंबर को हुआ था अपहरण




भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या। नगर के वार्ड नंबर-3 निवासी 5 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने बालक को सोनकच्छ तहसील के मेडिया के जंगल में बनी एक झोपड़ी से बरामद कर लिया है। वहीं उसका अपहरण करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले का मंगलवार शाम पुलिस ने खुलासा किया। 




उल्लेखनीय हैं कि 5 अक्टूबर को घर से कुछ ही दूरी पर खेल रहा 5 वर्षीय बालक लापता हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि दोपहर में पड़ोसी युवक सुनील उर्फ सोनू पिता हुकम बच्चे को ले गया है। इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। मामले में एसपी पुनीत गेहलोद ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत हाटपीपल्या थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में टीम गठित की थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपी व बच्चे की तलाश की जा रही थी।




कई जगह की तलाश -

यह पूरा मामला अति संवेदनशील होने के कारण पुलिस टीम तत्काल बालक की तलाश में रवाना हुई। हाटपीपल्या, करनावद, बरोठा, देवास बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदौर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पलिस ने पहुंचकर तलाश की। साथ ही पिता की सूचना पर दी दबिश मामले में पुलिस की 3 अलग-अलग टीमें आरोपी व बच्चे की तलाश कर रही थी। 




थाना प्रभारी यादव, एसआई हर्ष चौधरी, एसआई विजय सोनी, प्रआर राहुल संतोरे, आरक्षक निलेश, कमल, सैनिक अर्जुन सिंह, जालम सिंह व अन्य स्टाफ ने आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की। इस दौरान आरोपी के पिता द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस टीम सोनकच्छ तहसील के मेडिया के जंगल में पहुंची। इस दौरान पुलिस को एक झोपड़ी दिखाई दी। 




इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर झोपड़ी में देखा तो वहां आरोपी सुनील उर्फ सोनू के साथ बच्चा भी था लेकिन पुलिस को देख आरोपी सुनील उर्फ सोनू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। बच्चे के मिलने के बाद पुलिस उसे लेकर हाटपीपल्या पहुंची और परिजनों के सुपुर्द किया। करनावद, देहरियासाहू, हाटपीपल्या चापड़ा, करनावद फाटा पर लगे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके अलावा बरोठा. डबलचौकी. टोककलां, सिंगावदा, शिप्रा, इंदौर, सोनकच्छ, भौरासा में आरोपी सुनील उर्फ सोनू के रिश्तेदारों के यहां भी पलिस टीम ने सर्चिग की।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन