देवास में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने सभा स्थल का किया निरीक्षण

जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास
–--------
- सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए
-------------




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में 13 नवम्‍बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के देवास में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया।




निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, लोकार्पण, भूमिपूजन, हितलाभ वितरण सहित अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा।




कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें। कलेक्‍टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में कोई कमी न रखें। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, बैठक की उचित व्‍यवस्‍था, ट्राफिक व्‍यवस्‍था, पेयजल की उचित व्‍यवस्‍था, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था, सुरक्षा, चिकित्‍सा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिये।  




इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्‍योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्‍टर शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर संजीव कुमार जैन, एसडीएम देवास आनंद मालवीय, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन