बच्चों द्वारा सांसद ट्रॉफी संकुल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन



भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/खाचरोद। के कन्याशाला संकुल में  सांसद ट्रॉफी संकुल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम संकुल प्राचार्य विक्रम मकवाना के निर्देशन और कुश्ती कोच डॉक्टर श्याम सिंह चंद्रावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।प्रतियोगिता में बालक वर्ग में आर्यन बूंदीवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 



वहीं बालिका वर्ग में तलवी लोहार, चंचल लोहार, शिवानी बैरागी, आरोही राठौड़, यशस्वी राठौड़, किरण राठौड़, पायल राठौड़, अनुष्का वैष्णव, राधा चौहान और आर्या बूंदीवाल ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर संकुल का मान बढ़ाया।बालिका पहलवानों की इस उल्लेखनीय सफलता पर संकुल प्राचार्य विक्रम मकवाना, स्पोर्ट्स टीचर अमन मकवाना, 



शिक्षक दशरथ शेजवार, जनशिक्षक आशीष जोशी, जनशिक्षक संतोष शर्मा सहित पवनपुत्र व्यायामशाला के अध्यक्ष राकेश राठौड़, सचिव प्रकाश राठौड़, व्यायामशाला के उस्ताद डॉक्टर श्याम सिंह चंद्रावत तथा थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन