श्रमिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास। श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की पहल “श्री पहल” के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं (ईएसआईएस) द्वारा देवास के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों और कारखानों में श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए क्रमबद्ध रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह जानकारी ईएसआईएस के संचालक डॉ. चंद्रशेखर जायसवाल ने दी। इसी श्रृंखला में प्रेस्टीज फीड मिल्स लिमिटेड, देवास में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डॉ. सौरभ डोंगरे तथा उनकी टीम के सदस्य देवेंद्र वर्मा, मधु फिलिप्स, सदाशिव प्रजापति, मुरारी पटेल द्वारा हितग्राहियों का वजन, ऊँचाई, आँखों की जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए।
आवश्यकता अनुसार सभी को दवाइयाँ प्रदान की गईं तथा उचित चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। शिविर के दौरान डॉ. सौरभ और प्रदीप जोशी ने मधुमेह के लक्षण, सावधानियाँ और उपचार पर समूह चर्चा की।
साथ ही स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपस्थित श्रमिकों से संवाद कर जागरूकता बढ़ाई। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर का संचालन प्रदीप जोशी ने किया तथा आभार कंपनी के एचआर एन. के. पाठक ने व्यक्त किया।




Comments
Post a Comment