साधु के भेष में लूट करने वाला गिरोह गिरफ्तार:- उज्जैन-शाजापुर की वारदातें कबूल, सोने के जेवर और नकदी बरामद




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के आघा दर्जन बदमाशों को गिरफतार किया है। जिन्होंने उज्जैन और शाजापुर में लूट की वारदात करना कबूल किया है। इनके पास से सोने के जेवर और हजारों रुपए नकद जब्त किये गये है।




आज देर शाम पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए बताया कि उज्जैन के कालियादेह में रहने वाले मंसूर अली पटेल के साथ कल पंवासा ब्रिज पर लूट की वारदात हुई थी।




साघु के भेष में आयें आघा दर्जन बदमाश कार रोक कर मारपीट करते हुए दो सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपए नकद लूट कर कार से फरार हो गये थे।जिसके चलते पूरे जिले में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। 




इस दौरान नरवर पुलिस ने चैकिंग करते समय एक कार में सवार में सवार आघा दर्जन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान उज्जैन और शाजापुर में लूट करने की वारदात करना कबूल किया है। 




एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दिल्ली, हरियाणा और मेरठ के रहने वाले हैं, जों इसके पहले दिल्ली और हरियाणा में में भी लूट की वारदात कर चुके हैं। बदमाशों के पास से दो सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपए नकद जब्त किए गये है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन