अभिभाषक संघ ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, थाने में अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार व झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास ने अपने सदस्य अधिवक्ता दिलराज गौड़ के साथ हुए कथित अभद्र व्यवहार और उन पर दर्ज की गई एफआईआर को असत्य बताते हुए पुलिस अधीक्षक आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
अभिभाषकसंघ अध्यक्ष अशोक वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अधिवक्ता दिलराज गौड़ अपने पक्षकार के साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट कराने भौरासा थाने पहुंचे थे। वहाँ उपस्थित पुलिसकर्मी से रिपोर्ट लिखने का निवेदन किया गया, तभी घटना के आरोपियों की सूचना मिलते ही अधिवक्ता गौड़ के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया गया।
संघका कहना है कि अधिवक्ता गौड़ पर जो अपराध पंजीबद्ध किया गया है, वह तथ्यों के विपरीत है। घटना स्थल से उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों में भी यह स्पष्ट होता है कि वे उक्त घटना में आरोपी नहीं थे। इस संबंध में गौड़ ने दिनांक 18.11.25 को पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत भी प्रस्तुत की है। जिला अभिभाषक संघ ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कराई जाए, ताकि सत्य सामने आ सके और न्याय सुनिश्चित हो सके।



Comments
Post a Comment