लायंस क्लब नागदा द्वारा “टुगेदर ऐज़ वन” विषय पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन।
भारत सागर न्यूज/नागदा । लायंस क्लब नागदा के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में किया गया, जिसका विषय था “टुगेदर ऐज़ वन”। प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलाकृतियों के माध्यम से एकता, सहयोग और विश्व शांति का सशक्त संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में कुल 335 पेंटिंग्स प्राप्त हुईं, जिनमें बच्चों की सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और शांति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण झलकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी काव्या जैन (कक्षा 6वीं, आदित्य बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल), द्वितीय स्थान देवराज सोलंकी (सरस्वती शिशु मंदिर, बिरला ग्राम, नागदा), तृतीय स्थान तेजस्वी मकवाना (आदित्य विद्या मंदिर, पालिया रोड, नागदा) ने प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कुमारी काव्या जैन का पोस्टर भोपाल भेजा गया है, जहाँ डिस्ट्रिक्ट स्तर पर उसका मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित पोस्टर को आगे मल्टीनेशनल स्तर तक भेजा जाएगा, जहाँ अंतरराष्ट्रीय विजेताओं का चयन होगा। निर्णायक मंडल में प्रकाश शेंडे (वरिष्ठ शिक्षक, आदित्य बिरला स्कूल), लायन डॉ. प्रदीप रावल, एवं लायन प्रीति जायसवाल शामिल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोन चेयरपर्सन लायन वीरेंद्र मालपानी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लायन गोविन्द मोहता, लायन कमलेश जायसवाल, लायन घनश्याम राठी, एवं लायन राजेश इंद्र सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। लायंस क्लब नागदा ने सफल आयोजन कराने वाले सभी निर्णायक मंडल एवं आदित्य विद्या मंदिर स्कूल के समस्त स्टॉफ का आभार प्रगट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन एन. के. मिश्रा के सानिध्य में सम्पन्न हुई तथा कार्यक्रम की जानकारी क्लब सचिव लायन सुनील त्रिवेदी ने दी




Comments
Post a Comment