शुद्ध पेयजल के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में लगाया वाटर कूलर

- बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पेयजल बहुत जरूरी है।




भारत सागर न्यूज/देवास।
शुद्ध पेयजल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। सभी बच्चों को शुद्ध पेयजल मिले यही हमारी प्राथमिकता है। यह विचार वर्ल्ड विजन इंडिया के वॉश मैनेजर एल्विन वेलिंगटन ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में प्रकट किए। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय में वर्ल्ड विजन इंडिया एवं रोका पेरिवेयर के द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु वाटर कुलर लगाया गया। 




इस अवसर पर वर्ल्ड विजन इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर सत्य प्रकाश प्रमाणिक, एवं सोलोमन मंगम, रोका पेरिवेयर एचआर मैनेजर संजय चौधरी तथा प्लांट हेड विजय कुमार मोपुरू, बीआरसी किशोर वर्मा, संकुल प्राचार्य अशोक साहू, सीनियर रोटेरियन सुधीर पंडित, स्वच्छ भारत मिशन के अरुण प्रताप तोमर एवं शाहनवाज खान उपस्थित थे। किशोर वर्मा ने कहा कि वर्ल्ड विजन एवं वीआर फाउंडेशन के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।




वर्ल्ड विजन द्वारा संस्था में बालक बालिकाओं के लिए अतिरिक्त शौचालय भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर  स्टाफ की शकुंतला मालवीय, प्रियंका गौड़, नाजमा खान, राजेश चौहान, सूर्यबाला बघेल उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन