बीएनपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वंदे मातरम यात्रा का भव्य स्वागत, भोपाल चौराहा पर बीएनपी सेवा समिति ने किया अभिनंदन
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती पर देशभर में उत्साह का वातावरण है। रैलियां, यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसके अंतर्गत देवास में बीएनपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस, असिस्टेंट कमांडेंट केजी सोमवंशी के मार्गदर्शन में बीएनपी परिसर से वन्दे मातरम यात्रा निकाली गई। जहां बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा ने हरी झंडी दिखाकर वंदे मातरम यात्रा को रवाना किया।
प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा भोपाल चौराहा पहुंची जहां, बीएनपी सेवा समिति द्वारा बीएनपी सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में मां चामुंडा सेवा समिति अध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता, उम्मेदसिंह राठौड़ के आतिथ्य में वंदे मातरम यात्रा का मां की चुन्नी ओढ़ाकर व पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस ने कहा, कि रैली का उद्देश्य देशभर में देशभक्ति का वातावरण बनाना है।
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में उत्साह है। यह राष्ट्र भक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने व युवा पीढ़ियों को प्रेरित करना है। रामेश्वर जलोदिया ने कहा, कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशप्रेम की अलख जगाते हैं। यात्रा में बैंक नोट प्रेस परिवार, बीएनपी सेवा समिति, मां चामुंडा सेवा समिति के पदाधिकारी शामिल हुए।
वंदे मातरम यात्रा में लगाए गए भारत माता की जय के नारे से पूरा माहौल देशभक्ति से भर गया। यात्रा में मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, विवेक सिंह, अनिल कुमार, उप महाप्रबंक अभिराजसिंह ठाकुर, सुनील दुपारे, सिद्धांत श्रीवास्तव, बीएनपी सेवा समिति के जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, इंस्पेक्टर पीएस रावत, पीयूष आचार्य, अभिषेक अवस्थी, अवधेश तिवारी, अनिल राठौड़, राधेश्याम बोडाना आदि ने भाग लिया।




Comments
Post a Comment