ग्राम बिज्जुखेड़ा की रूपाली ठाकुर का नीट में चयन, क्षेत्र का नाम किया रोशन
भारत सागर न्यूज/संजू सिसोदिया/हाटपीपल्या । ग्राम बिज्जु खेड़ा निवासी रूपाली पिता नरेंद्र सिंह ठाकुर (पूर्व सैनिक) ने नीट-2025 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गांव, समाज और क्षेत्र का नाम गौरवांवित किया है।
रूपाली का चयन बीएएमएस के लिए पंडित शिवनाथ शास्त्री मेडिकल कॉलेज, बुरहानपुर में हुआ है। रूपाली ने अपनी शिक्षा हाटपीपल्या के निजी स्कूल से प्राप्त की।
उनके पिता भारतीय सेना में सेवारत रहे हैं। इसके चलते रूपाली को पंजाब और राजस्थान के सैन्य कैंटोनमेंट क्षेत्रों में भी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला। रूपाली ने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया



Comments
Post a Comment