जिले में बाल विवाह होने पर कार्यवाही कर संबंधितों पर एफआईआर कराये – कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
------------
- आंगनवाडी कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर महिलाओं की सामूहिक बैठक लें
------------
- एसआईआर कार्य में दो दिन में फार्म का वितरण कर बीएलओ एप पर जानकारी अपलोड करें
------------
- कलेक्टर सिंह ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा की
------------




भारत सागर न्यूज/देवास 10 नवम्बर 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्‍योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर शोभाराम सोलंकी, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी एस.ए. सिद्धिकी, सीडीपीओ, सुपवाईजर, सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
      



बैठक में कलेक्टर सिंह ने जिले के पात्र हितग्राहियों तक आँगनवाड़ी सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी संबंधित लोगों तक ये सेवाएं अनिवार्य रूप से पहुँच सकें। कलेक्‍टर सिंह ने निर्देश दिये कि आंगनवाडी कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर सामूहिक बैठके लें। बाल विवाह नहीं करने के लिए नागरिकों को जागरूक करें। उन्‍होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिये कि जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होना चाहिए।  बाल विवाह होने पर कार्यवाही कर संबंधितों पर एफआईआर कराये। सभी फिल्‍ड पर अधिक समय दें। ‍विभागीय पोषण ट्रेकर एप की समीक्षा कर निरन्तर आँकड़ों को अपडेट करने तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
      



कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में आंगनवाडी कार्यकर्ता को भी बीएलओ बनाया गया है। निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) बुहत महत्‍वपूर्ण कार्य है, सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता बीएलओ का कार्य अच्‍छे से करें। सभी बीएलओ को फार्म उपलब्‍ध करा दिये गये है। दो दिन में फार्म का वितरण करना सुनिश्चित कर बीएलओ एप पर भी जानकारी अपलोड करें। कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्‍द्रों पर पोषण, स्‍वास्‍थ्‍य एवं शिक्षा गतिविधियों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्‍द्रों पर बच्‍चों को नियमित रूप से नाश्‍ता और भोजन उपलब्‍ध कराये। जिले में आंगनवाड़ी समय पर खुले इसका विशेष ध्‍यान रखे। 




आंगनवाड़ी केन्‍द्रों में नाश्‍ता और भोजन एक साथ नहीं दें। सुपरवाइजर आंगनवाड़ी केन्‍द्रों को औचक निरीक्षण भी करें। उन्‍होंने निर्देश दिये कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्‍त कार्यवाही की जायेगी। कलेक्‍टर सिंह ने समीक्षा बैठक में समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। बैठक में कलेक्टर ने वन स्‍टॉप सेंटर, शिशु मृत्‍यु दर एवं मातृ मृत्‍यु दर, सेम और मेम बच्‍चें, पीएम मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण योजना सहित अन्‍य विभागीय योजनाओं की विस्‍तार से समीक्षा कर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने पोषण ट्रेकर डेश बोर्ड की समीक्षा कर हितग्राहियों के आधार सत्‍यापन और फेस कैप्‍चर की जानकारी भी ली।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन