धर्म आध्यात्म और मानव सेवाओं का प्रमुख केंद्र है कैलादेवी मंदिर- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

- गर्ग परिवार ने देशभर में धर्म व अध्यात्म की अलख जगाई,,,



भारत सागर न्यूज/देवास। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा कैलादेवी मंदिर के संस्थापक व समिति के संरक्षक सेठ मन्नूलाल गर्ग का मानव सेवा के साथ-साथ  देशभर में धर्म व अध्यात्म की अलख जगाने पर संत पूर्णानंद जी महाराज, ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में शाल, श्रीफल, चुन्नी, पगड़ी, पुष्पमालाओं से आत्मीय अभिनंदन किया गया। 




मुख्य अतिथि समाजसेवी नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा एवं रामेश्वर जलोदिया थे। ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कैलादेवी मंदिर धर्म, अध्यात्म व मानव सेवाओं का प्रमुख केंद्र है। यह सब कैलादेवी मंदिर के संस्थापक सेठ मन्नूलाल गर्ग के भावों की अभिव्यक्ति है, जहां अब तक कई प्रवचन कार्यक्रम हो चुके हैं। 




इसमें देश के ख्यातनाम भागवत, रामायण, विविध पुराण ग्रंथों के मर्मज्ञ व्याख्यान देने आ चुके हैं। गर्ग का परिवार धार्मिक आध्यात्मिक व मानव सेवा पर केंद्रित रहा है। उन्होंने धार्मिक आयोजनों की अलख  देशभर में जागाई है। गर्ग के साथ पूरे परिवार द्वारा अब तक बद्रीनाथ धाम, मथुरा, वृंदावन, करौली आदि स्थानों पर वृहद्ध स्तर पर धार्मिक आयोजन  किए जा चुके हैं। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, समाजसेवी सुरेश व्यास, उम्मेद सिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, इंदरसिंह गौड़, अभिषेक अवस्थी, मातृशक्ति अनामिका दीपक गर्ग, ज्योति व्यास, जयेश गर्ग, प्राची गर्ग, प्रेमलता चौहान, मंजू जलोदिया, सुधा सोलंकी, देवकुंवर राठौड़, ललित सांवलिया, शारदा गौड़, संगीता जोशी, कला तंवर, हेमलता वर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार दीपक गर्ग ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन