सिया में आपदा जागरूकता अभियान: भूकंप से आगजनी तक बचाव की तकनीकें सिखाईं
भारत सागर न्यूज/देवास। आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल के मार्गदर्शन में दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी के नेतृत्व तथा होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन सिया में विशेष आपदा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
अभियान का उद्देश्य आमजन को प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं से बचाव के प्रति जा तुमगरूक करना और आपात स्थिति में सही प्रतिक्रिया देना सिखाना था। संस्था के अध्यक्ष सन्मीत खनुजा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को हृदयगात की स्थिति में सीआरपी देने की विधि सिखाई गई।
साथ ही भूकंप, आगजनी, बाढ़ और सड़क दुर्घटना जैसी आपदाओं के दौरान सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी भी दी गई। खनुजा ने कहा कि इस प्रकार के जनजागरूकता अभियानों से नागरिकों में न केवल आपदाओं से निपटने की क्षमता बढ़ती है, बल्कि समाज में सामूहिक सुरक्षा की भावना भी मजबूत होती है।
अभियान में होमगार्ड सब इंस्पेक्टर रोहन रायकवार, सौरभ यादव, सिविल डिफेन्स वालंटियर यशवंत जोशी, राजेश जोशी ,लोकेश वर्मा एवं अजय राठौर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




Comments
Post a Comment