देवउठनी ग्यारस व श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर हुआ महाप्रसादी का वितरण
भारत सागर न्यूज/देवास। देवउठनी ग्यारस व श्री खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर करने वाला श्याम - कराने वाला श्याम संस्था द्वारा भण्डारा (महाप्रसादी वितरण का आयोजन जवाहर नगर मुख्य मार्ग पर साईं मंदिर के पास किया गया। संस्था सदस्य ने बताया कि भण्डारे का शुभारंभ प्रभु श्री खाटू श्याम जी की आरती के साथ प्रात: 11 बजे से हुआ, जो शाम 4 बजे तक सतत रूप से चलता रहा।
खाटू श्याम मंदिर दर्शन हेतु जाने वाले भक्तों ने बडी संख्या में फरियाली खिचडी, दही, चिप्स, केले व मिक्चर आदि की प्रसादी ग्रहण कर बाबा का दर्शन लाभ लिया। संस्था के गौरव सेन ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारी संस्था खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव पर निशान यात्रा निकालती है, लेकिन मौसम को देखते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया। संस्था वर्षभर विविध आयोजन धर्म के क्षेत्र में करती रहेगी।
संस्था के करीब 15 से अधिक सदस्य बाबा श्याम के भक्तों को प्रसादी वितरण के साथ यातायात व्यवस्था में लगे रहे। संस्था द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल व आसपास पडे नाश्ता प्लेट व डिस्पोजल को समय-समय पर एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया। अंत में बाबा श्याम से सभी की मंगल कामना कर आयोजन स्थल पर झाड़ू लगाकर विशेष सफाई भी की गई।
.jpg)

.jpg)
Comments
Post a Comment