आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मानकुंड में संपन्न...!!
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया )। नर्मदा भारती शिक्षा समिति हाटपीपल्या, नेवरी और चापडा संकुल का आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मानकुंड विद्यालय में 25 नवंबर को संपन्न हुआ । उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथि ओमकार राव जिला उपाध्यक्ष, महूखेडा विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम पाचोटिया, पोनासा विद्यालय प्रधानाचार्य अजाप सिंह सेंधव, चापडा संकुल प्रमुख विजय सांवलिया आदि ।
अतिथी परिचय मानकुंड विद्यालय प्रधानाचार्य धीरज सिंह सेंधव ने किया। स्वागत मानकुंड विद्यालय से सुश्री राधिका राजपूत, पोनासा विद्यालय से सुश्री शिवानी सेंधव द्वारा किया गया । प्रथम सत्र में श्याम पाचोटिया द्वारा वंदना का शुद्ध उच्चारण करवाया गया । द्वितीय सत्र में मानकुंड विद्यालय आचार्य अजय जायसवाल द्वारा गणित का विषय लिया गया । तृतीय सत्र में अतिथि जिला प्रमुख घनश्याम पाटीदार और ग्राम मानकुंड से जगदीश मुकाती अतिथि रहे । अतिथियों का स्वागत चापडा विद्यालय से शुभम, मानकुंड विद्यालय से हरपाल सिंह राजपूत द्वारा किया गया ।
जगदीश मुकाती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पोनासा विद्यालय भवन निर्माण में 5100₹ की राशि का सहयोग प्रदान किया । तृतीय सत्र में जिला प्रमुख द्वारा विद्या भारती के पांच आधारभूत विषय और परीक्षा संबंधी शुल्क संग्रह आदि विषयों को लेकर चर्चा की । चतुर्थ सत्र में चापडा विद्यालय प्रधानाचार्य विजय सांवलिया द्वारा अंग्रेजी और शारीरिक का कालांश लिया । आचार्य मासिक दक्षता वर्ग का सफल संचालन मानकुंड विद्यालय के आचार्य सोबाल सिंह सेंधव द्वारा किया गया।



Comments
Post a Comment