सी एम डॉ मोहन यादव उज्जैन आयें हेलिपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण



भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शाम फिर शहर पहुंचे। यहां हेलिपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। 



प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव के सुपुत्र अभिमन्यु का विवाह 30 नवंबर को उज्जैन में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगा।जिसकी मेजबानी यादव परिवार द्वारा की जा रही है। आज शाम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक बार फिर शहर पहुंचे। 



इस दौरान पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री सीघे सांवरिया खेड़ी स्थित सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पहुंचे और अधिकारियों को साथ लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया और की जा रही तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। 



इस दौरान आईजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा और शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव यहां से गीता कालोनी स्थित निवास पर पहुंचे और विवाह रस्म में शामिल हुये।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन