हिम्मत की स्टीयरिंग: मनिषा चौहान की प्रेरणादायक सफर-कहानी
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास बायपास से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। यहाँ एक महिला ड्राइवर, मनिषा चौहान, बड़ी ही जिम्मेदारी और हिम्मत के साथ कंटेनर ड्राइव करती नजर आईं। उनकी कहानी संघर्ष, साहस और परिवार के प्रति समर्पण की मिसाल पेश करती है।
देवास बायपास पर चलते कंटेनर को बड़ी कुशलता से संभालती मनिषा चौहान ने बताया कि जीवन में आए कठिन हालातों ने उन्हें मजबूत बनाया। उनके माता-पिता अब नहीं हैं और इसी बीच भाई की पत्नी का भी देहांत हो गया, जिससे भतीजे की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। परिवार को संभालने के लिए उन्होंने ड्राइविंग को अपना पेशा बनाया। पिछले पांच वर्षों से मनिषा लगातार लंबी दूरी की कंटेनर ड्राइविंग कर रही हैं।
काम की मजबूरी के कारण वे तीन से चार महीने में केवल एक बार ही घर जा पाती हैं, लेकिन भतीजे का भविष्य ही उनकी असली प्रेरणा है। मनिषा कहती हैं कि जीवन में संघर्ष जरूर आए, लेकिन हिम्मत और जिम्मेदारी ने उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी।
आज वे उन सभी महिलाओं के लिए उदाहरण हैं, जो कठिनाइयों से लड़कर अपनी राह खुद बनाती हैं। मनिषा चौहान की यह कहानी सिर्फ एक ड्राइवर की नहीं, बल्कि साहस, कर्तव्य और आत्मनिर्भरता की मिसाल है।




Comments
Post a Comment