गोगादेव चबूतरा और गोरखनाथ मंदिर के स्थानांतरण की मांग, जनसुनवाई मेें दिया आवेदन
भारत सागर न्यूज/देवास। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के बीच लाइन रोड निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में गोगादेव चबूतरा और गोरखनाथ मंदिर के संभावित स्थानांतरण को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन दिया।
पटेल ने बताया कि उज्जैन बायपास से चौराहा तक फोरलेन का निर्माण कार्य होने वाला है, जिसका अतिक्रमण भी प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा। निर्माण कार्य के चलते चबूतरा व मंदिर प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए इन्हें नई आबादी, गली नंबर 08 स्थित वाल्मीकि समाज के श्रीकृष्ण भण्डारा मंदिर क्षेत्र में स्थानांतरित किए जाने की मांग रखी गई है।
पटेल ने बताया कि प्रस्तावित स्थान मंदिर के जीर्णोद्धार और नियमित पूजा-व्यवस्था के लिए उपयुक्त है। पटेल ने बताया कि वर्ष 1983 में जिला कलेक्टर ने हरिजन मद से राशि स्वीकृत कर निगम आयुक्त से मंदिर व चबूतरे का निर्माण कराया था। वहीं 2007 में देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष ने गोगादेव चबूतरे का जीर्णोद्धार करते हुए मंदिर का निर्माण कार्य करवाया था।
जिसको वाल्मिकी समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थल को अतिक्रमण हटाने से पूर्व उपरोक्त स्थान पर चबूतरे का निर्माण कर स्थानांरित किया जाए। पटेल ने मांग की है कि धार्मिक आस्था और परंपरा को सुरक्षित रखते हुए मंदिर के स्थानांतरण की कृपा करे, ताकि सिंहस्थ की तैयारी भी प्रभावित न हो और ऐतिहासिक स्थल भी संरक्षित रहे।
.jpg)



Comments
Post a Comment