देसाई नगर से बाइक चोरी ,लाक तोड़ कर ले गए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद हुईं घटना...!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । बीती रात को बदमाश माघव नगर थाना क्षेत्र से बदमाश घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा कर ले गये।जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
शहर में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद वाहन चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। कल रात फिर बाइक पर आयें तीन बदमाश माघव नगर थाना क्षेत्र के देसाई नगर कालोनी में से घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक हैंडल का लाक तोड़ कर चुरा ले गये।
यह बाइक सुमरीखेडा में रहने वाले सुरेश मालवीय की है जों उज्जैन में रह कर बीएड की पढ़ाई कर रहा है। चोरी की रिपोर्ट माघव नगर थाने में दर्ज करा कर पुलिस को चोरी के सीसीटीवी फुटेज भी दिये गये है।




Comments
Post a Comment