प्रत्येक नगरीय निकाय को करना होगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु बजट प्रावधान
- डॉ. पंकज मारू के सतत प्रयासों से आयुक्त नगरीय प्रशासन ने सम्पूर्ण म.प्र में “समर्थ” योजना को लागू करने के दिए आदेश
भारत सागर न्यूज/नागदा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण और पुनर्वास के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए स्नेह संस्थापक एवं सक्षम मालवा प्रांत के धीमहि प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. पंकज मारू के सुझाव पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा “समर्थ – दिव्यांगजन पुनर्वास स्थानीय निधि योजना” सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू कर दी है। इस ऐतिहासिक आदेश को नगर पालिकाओं में लागू करने की दिशा में पहल वर्ष 2021 में नागदा नगर पालिका से पहली बार शुरू हुई थी, जिसका प्रारूप भी डॉ. मारू ने तैयार किया था ।
चार वर्षों की निरंतर कोशिशों, बैठकों तथा पत्राचार के पश्चात प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में इस योजना को लागू करने का आदेश मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने जारी किया है। डॉ मारू ने बताया कि मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अनुसार स्थानीय निकायों को इस हेतु कार्य हेतु बजट प्रावधान करना आवश्यक है ।
आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद अपने वार्षिक बजट में दिव्यांगजन के पुनर्वास, शिक्षा, प्रशासनिक सहायता, कृत्रिम अंग-वितरण, रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सुरक्षा, सुगम्यता निर्माण, खेल-सांस्कृतिक गतिविधियाँ तथा अन्य सहायता कार्यों के लिए बजट में राशि का प्रावधान करेगी। इसके पूरे प्रदेश में लागू होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. मारू ने कहा कि यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि लाखों दिव्यांगजन के सम्मान और आत्मनिर्भरता को सशक्त करने का नया अध्याय है।
नागदा से प्रारंभ हुई यह पहल जब पूरे प्रदेश में लागू हुई है, तो यह सभी दिव्यांग परिवारों के लिए आशा और अवसर का क्षण है और अब वे इसे देश के हर राज्य में भी लागू करवाने हेतु प्रयास करेंगे ।इस योजना से स्थानीय स्तर पर पुनर्वास सेवाएँ सुलभ होंगी और नगर निकाय अब सीधे दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कर सकेंगे और पूरे प्रदेश में यह योजना दिव्यांग हितों की सुरक्षा और समग्र विकास को सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगी। समर्थ योजना को पुरे प्रदेश में लागू करने हेतु डॉ. मारू ने मध्यप्रदेश सरकार तथा नगरीय नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे का आभार व्यक्त किया है ।




Comments
Post a Comment