जिले में आरसेटी द्वारा विभिन्न ग्रामों की महिलाओ को दिया जा रहा है ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं वस्त्र निर्माण संबंधी प्रशिक्षण

 जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास




भारत सागर न्यूज/देवास/ 29 नवंबर  2025।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित एवं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्वारा विभिन्न ग्रामों की लगभग 65 महिला प्रशिक्षणार्थीयों को स्वरोजगार के लिए ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं महिला वस्त्र निर्माण के 31-35 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान में संस्थान पर आयोजित किये जा रहे है। 




प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ब्यूटी पार्लर प्रबंधन एवं रेडिमेट गारमेंट निर्माण की विधा के साथ साथ वित्तिय समावेशन, उद्यमिता विकास, बैंकिंग लेनदेन एवं व्यवहारिक खेलो के जरिए स्वव्यवसाय हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों को विभिन्न ब्यूटी पार्लर एवं रेडिमेड गारमेंट का कार्य करने वाले उद्यमियों के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के साथ साथ सफल उद्यमी से मुलाकात भी करवाई गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थीयों को साफ्ट स्किल, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान पर भी जानकारी प्रदान की गई। 




प्रशिक्षण का समापन दिसम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में किया जाना है प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षणार्थीयों का लिखित एवं मौखीक मुल्यांकन भी किया जाएगा और व्यवसाय प्रारंभ करने के इच्छुक प्रतिभागियो कों संस्थान के माध्यम से ही शासकीय योजना के तहत ऋण आवेदन करवाया जाएगा। संस्थान निदेशक राजवीर सिह द्वारा बताया कि वर्षभर संस्थान पर बेरोजगार युवकों/युवतीयों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते है। माह दिसम्बर के तृतीय सप्ताह में भी संस्थान द्वारा साफ्ट टाॅयज निर्माण एवं जूट प्रोडक्ट उद्यमी के प्रशिक्षण के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिये गये है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन