कलेक्टर की अनूठी पहल, हर रविवार विघार्थियों की क्लास लेंगे ,प्रतियोगी परीक्षाओं के गुर सिखायेंगे
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारियां कर रहे हैं और आपको कोई नही मिल रहा है तो यह खबर आपके काम की ।अब हर रविवार कलेक्टर ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ायेंग ।वह भी निःशुल्क।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे विघार्थियों की हौसला अफजाई के लिए कलेक्टर रोशन सिंह ने एक अनूठी पहल की है।अब हर रविवार वह एक घंटे ऐसे विद्यार्थियों की क्लास लेकर उन्हें पढ़ायेंगे।
कलेक्टर रोशन सिंह ने कल दशहरा मैदान स्थित शासकीय ग्रन्थालय में विघार्थियों पहली क्लास ली। इस दौरान 70 विघार्थियों कों उन्होंने नोट्स बनाने से लेकर उन्हें हल करने और इंटरव्यू फैस करने के तरीकों के बारे में बताया।
वहीं विघार्थियों ने भी कलेक्टर से कई प्रशन पूछें।जिसका उन्होंने समाघान पूर्ण ज़बाब दिया। क्लास में जिला पंचायत सीईओ ने भी विघार्थियों कों सफलता का पाट पढ़ाया।




Comments
Post a Comment