देवास में गैस पंप पर बड़ा सुरक्षा मॉकड्रिल, SDRF और नगर निगम की टीमों ने परखी तत्परता
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के गैल गैस पंप पर आज सुरक्षा को लेकर एक बड़ा मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान SDRF, नगर निगम और गैस कंपनी की टीम मौके पर मौजूद रही। अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में बचाव दल की तत्परता और समन्वय को परखना था।
गैल गैस पंप परिसर में अचानक आपात स्थिति बनने की काल्पनिक स्थिति के साथ मॉकड्रिल की शुरुआत हुई। जैसे ही अलार्म बजा, SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया संभाली। गैस लीक या अन्य संभावित खतरे की स्थिति में कैसे काम किया जाए—इसका पूरा प्रदर्शन किया गया।
नगर निगम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखा। गैस कंपनी के टेक्निकल स्टाफ ने सभी सुरक्षा उपकरणों की कार्यक्षमता का परीक्षण किया और टीमों को आवश्यक तकनीकी जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, ऐसे अभ्यास समय–समय पर किए जाते हैं ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। मॉकड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।



Comments
Post a Comment