रेलवे अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों का अल्टीमेटम, 17 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी





भारत सागर न्यूज/देवास। जिले की ग्राम पंचायत अजीजखेड़ी के ग्रामीणों ने रेलवे अंडर ब्रिज की वर्षों पुरानी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर के नाम जनसुनवाई में आवेदन सौंपते हुए शीघ्र निराकरण की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 17 दिसंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे मक्सी से देवास आने वाली रेल का रास्ता बाधित कर रेलवे पटरी पर शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। 



ग्रामीणों ने बताया कि देवास-मक्सी रेलवे लाइन ग्राम अजीजखेड़ी की आबादी से होकर गुजरती है, जिसके कारण गांव दो हिस्सों में बंट गया है। रेलवे पटरी के दूसरी ओर स्थित खेतों तक पहुंचने के लिए कोई सुरक्षित अंडरब्रिज या वैकल्पिक मार्ग नहीं है। पूर्व में बना पुल पिछले 10-11 वर्षों से बंद पड़ा है, जिसके नीचे गंदे नालों का पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 70-80 सर्वे नंबरों की कृषि भूमि रेलवे लाइन के उस पार स्थित है। 



खेतों तक पहुंचने के लिए किसानों को 20-21 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। आवागमन की समस्या के चलते कई किसान खेती छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और भूमि बंजर पड़ी है। इसके अलावा रेलवे लाइन के उस पार शमशान घाट होने से अंतिम संस्कार के समय भी ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे लाइन के कारण प्रधानमंत्री सडक भी आधी-अधूरी बनकर रह गई, जो कि गांव के अंदर तक आना था, लेकिन सड़क पटरी के उस पार तक ही बन पाई, जिससे हमें काफी परेशानियां हो रही है। 



ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे दो बार रेलवे विभाग रतलाम सहित कलेक्टर, सांसद एवं विधायक को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मौके पर निरीक्षण कर अंडरब्रिज निर्माण की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान धर्मेंद्र सोलंकी, लाखन सिंह, अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, टिंकू सिंह, नारायण सिंह आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन