उज्जैन में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन सीएम के पुत्र ने भी लिये फैरे राज्यपाल एवं मंत्रीगण हुये शामिल धीरेन्द्र शास्त्री एवं रामदेव भी पहुंचे




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । उज्जैन में आज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सुपुत्र डॉक्टर अभिमन्यू सहित 21 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। 




इस दौरान राज्यपाल, केंद्रीय एवं राज्य मंत्री सहित कई साघु संतो ने विवाह समारोह में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।




मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन में सादगी कि मिसाल पेश करते हुए अपने छोटे बेटे डॉ अभिमन्यु की शादी सामूहिक विवाह समारोह में की। 




जिसमें 21 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। यादव परिवार की मेजबानी में तीन दिनों तक विवाह की रस्में निभाई गई और आज विवाह संपन्न हुआ। 




इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य राघे सिंघिया, कर्नाटक के गवर्नर थावर चंद्र गेहलोत, बागेश्वर घाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, योग गुरु बाबा रामदेव, 




केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज सहित कई केन्द्रीय और राज्य मंत्रियों ने विवाह समारोह में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। 




इसके अलावा 21 जोड़ों के परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुये। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी की डोर में बंधे जोड़ों ने इस पल को अविस्मरणीय पल बताया और कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की यह अनुकरणीय पहल पूरे देश के लिए एक सन्देश है।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन