बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बजरंग सेना ने फूंका पुतला




भारत सागर न्यूज/देवास। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों एवं एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या के विरोध में बजरंग सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया एवं युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर के आदेशानुसार चापड़ा में बजरंग सेना द्वारा प्रदेश प्रभारी मोहित जाट के नेतृत्व में कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बांग्लादेश का पुतला फुका गया। 




कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। बजरंग सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि भविष्य में कहीं भी हिंदू समाज के साथ इस तरह का अत्याचार होता है, तो संगठन सामूहिक रूप से इसका विरोध करेगा। 




उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को भारत के संविधान का सम्मान करना होगा और हिंदू समाज पर किसी भी प्रकार का अन्याय या अत्याचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। बजरंग सेना ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं। 




इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रतीक वैष्णव, गौ रक्षा जिलाध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, नाना जैन, टोनी जैन, नाना वैष्णव, कपरू उपाध्याय, सचिन सेंधव, देवेंद्र सिंह पटेल, कुलदीप यादव, गणेश पटेल, राहुल परमार, राहुल शर्मा, रविंद्र सेंधव, अरविंद राठौड़ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन