अंग्रेज़ी नववर्ष पर देवास पुलिस अलर्ट, हुड़दंग और नशाखोरी पर रहेगी सख़्त नजर
भारत सागर न्यूज/देवास। अंग्रेज़ी नववर्ष के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए देवास पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहरभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वयं सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रमुख चौराहों, होटल, ढाबों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि हुड़दंग, नशाखोरी, तेज रफ्तार वाहन चलाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी।
देवास पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नया साल जिम्मेदारी और शांति के साथ मनाएं, नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस का कहना है कि आम नागरिकों की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Comments
Post a Comment