राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
भारत सागर न्यूज/देवास। जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर तक नेहरू स्टेडियम, इंदौर में आयोजित हुई। देवास जिला जूडो संघ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देवास जिले से कुल 7 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
जूनियर वर्ग में आकांक्षा श्रीवास्तव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ आकांक्षा अब कोलकाता में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
वहीं सीनियर वर्ग में राहुल वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि स्वाति पटेल ने तृतीय स्थान हासिल कर देवास जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में प्रिंस पटेल, युवराज परमार, हर्षित पटेल एवं वैष्णवी विजयवर्गी ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
इस सफलता पर देवास जिला जूडो संघ की अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेश यादव सहित संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों विजय चौधरी, यश मकवाना, हिमांशु चौधरी, अमीषा पटेल, नितिन शर्मा, यशस्वी सेन, कृति बेस, प्रेरणा राय, परमिता दास, अंजलि दवे एवं भूमि पटेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उक्त जानकारी देवास जिला जूडो संघ के सचिव आतिश माली द्वारा दी गई।




Comments
Post a Comment