देवास के उज्जैन रोड ब्रिज पर बने जानलेवा गड्ढों को लेकर एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही सामने आई है।
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के उज्जैन रोड ब्रिज पर बने जानलेवा गड्ढों को लेकर एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही सामने आई है। जहां रोज़ाना हजारों वाहन गुजरते हैं, वहां लंबे समय से गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की नजर अब तक इन पर नहीं पड़ी।
ऐसे में वार्ड पार्षद दीपेश कानूनगो ने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ अनोखा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने खुद फावड़ा उठाया और सड़क के गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया। पार्षद का कहना है कि कई बार शिकायत और पत्राचार के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हर दिन यहां से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीर खतरे में हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठा है। स्थानीय लोगों ने पार्षद की इस पहल का समर्थन किया और कहा कि यदि जनप्रतिनिधि खुद सड़क पर उतरकर काम कर रहे हैं, तो यह प्रशासन के लिए सोचने का विषय है। अब सवाल यह है कि पार्षद द्वारा फावड़ा उठाने के बाद क्या सिस्टम जागेगा, या फिर ऐसे ही जनप्रतिनिधियों को जनता की सुरक्षा के लिए खुद आगे आना पड़ेगा।



Comments
Post a Comment