पंकज मारू अभिभावकों के संगठनों के महासंघ परिवार के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित

- 31 राज्यों के 325 संगठनो के एक लाख से अधिक अभिभावकों का करेंगे नेतृत्व 




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा।
बौद्धिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों के संगठनों के देश के सबसे बड़े महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में स्नेह संस्थापक डॉ पंकज मारू को पुनः तीन वर्षों के लिए निर्विरोध चुना गया । स्नेह पैरेंट्स एसोसिएशन के महेशचंद्र राठौड़ ने बताया कि लखनऊ में आयोजित परिवार के 30 वें वार्षिक साधारण सम्मेलन में डॉ मारू को दूसरी बार इस महत्वपूर्ण  पद पर चुनाव अधिकारी श्रीरंग बिजुर द्वारा  निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । सम्मेलन में  देशभर के २५ राज्यों के ३५० से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित थे । 




इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से कार्यकारी परिषद के २५ सदस्यों का भी निर्वाचन संपन्न हुआ । मारू ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं  आगामी कार्यकाल की रुपरेखा से अवगत कराया । उन्होंने  समावेशी एवं स्थायी भविष्य हेतु बौद्धिक दिव्यांगजनों को अवसर देने का आह्वहान किया । मारू ने नवलगढ़ की आशा का झरना के सुदीप गोयल को राष्ट्रीय महासचिव तथा जयपुर की एक्शन फॉर ऑटिजम के अनुराग श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया । 




उल्लेखनीय है कि परिवार बौद्धिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों के संगठन के महासंघ के रूप में विगत ३० वर्षों से अवेयरनेस, एडवोकेसी एवं एक्टिविज्म के साथ कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा अभिभावक महासंघ है जिसकी ३१ राज्यों में व्याप्त इकाइयों में एक लाख से अधिक अभिभावक सदस्य है । मारू की इस उपलब्धि पर लायन गोविंद मोहता, विनय राज शर्मा, विजय पोरवाल, रवि कांठेड़, पंकज पावेचा, सुरेंद्र सिंह चौहान, वीरेंद्र मालपानी, डॉ हिमांशु दत्त पांडे, सलीम ख़ान, एन के मिश्रा, पी डी शुक्ला, मनीष गहलोत, सतीश बजाज, अशोक बिसानी, झमक राठी, राजेश मोहता, निर्मल जैन, अजय गरवाल, अजय पोरवाल, संतोष कोलन, घनश्याम राठी, लियो शुभम मोहता सहित अनेक लायन सदस्यों ने बधाइयाँ प्रेषित की है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन