अ.जा. कर्मचारी, सफाई मित्रों आदि के लिए हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए
भारत सागर न्यूज/देवास। जनसुनवाई में सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने जिला कलेक्टर का ध्यान अ.जा. कर्मचारियों, सफाई मित्रों, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका-नगर निगम सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित नहीं होने की ओर आकर्षित किया।
पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 19 अप्रैल 2015 को जारी नियमों के अनुसार राज्य के सभी जिलों एवं तहसीलों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने का प्रावधान है, लेकिन पिछले लगभग 10 वर्षों से शासन के नियमों के अनुरूप ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित नहीं किए जा रहे है।
पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर पालिका निगम, नगर पालिका एवं अन्य विभागों में कार्यरत अ.जा. कर्मचारी सफाई मित्र नियमित स्वास्थ्य जांच से वंचित हैं, जबकि ये कर्मचारी जन स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में लगे रहते हैं।
जनहित एवं शासन के नियमों का हवाला देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि जिला एवं तहसील स्तर पर शीघ्र स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश एवं निर्देश जारी किए जाए।
.jpg)


.jpg)
Comments
Post a Comment