देवास औद्योगिक क्षेत्र में Sundaram Seeds फैक्ट्री में भीषण आग, शहरभर से दिखीं लपटें




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित Sundaram Seeds परिसर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक नजर आईं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।




प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवास के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित Sundaram Seeds फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी। फैक्ट्री परिसर में बड़ी मात्रा में फोम सामग्री मौजूद होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटें पूरे शहर से दिखाई देने लगीं।




आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगर निगम के दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त संसाधन भी मौके पर बुलाए गए। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन और दमकल विभाग की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन