12 जनवरी वृहद हिंदू सम्मेलन कार्यालय का शुभारंभ किया, आज शाम पीले चावल से आमंत्रण




भारत सागर न्यूज/नागदा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सुभाष बस्ती वासियों द्वारा आगामी 12 जनवरी को एक वृहद हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गुरुवार को जवाहर मार्ग, किरण टॉकीज के सामने सम्मेलन कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय उद्घाटन अवसर पर महंत जयनारायण दास एवं हिंदू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी भेरूलाल टाक द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं आरती कर हिंदू सम्मेलन का विधिवत शंखनाद किया गया।




आयोजन में संयोजक योगेश जोनवाल ने उपस्थित बस्तीवासियों को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता से ओतप्रोत हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयोजन की महिला संयोजक श्रीमती वर्षा मेहता को नियुक्त किया गया, जबकि अशोक कुमार जी सोनी को कार्यालय प्रभारी बनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों का परिचय अंकित पोरवाल ने कराया तथा संचालन रूपम सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंत जयनारायण दास का स्वागत केसरिया दुपट्टा एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।




कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के भेरूलाल टाक, कैलाशचंद्र भनोपिया, गौरव वर्मा, हार्दिक सिंह बेस, निलेश मेहता, रूपम सिंह ठाकुर, अंकित पोरवाल, अनमोल पोरवाल, हेमंत, दीपक जैन, देवेंद्र सिंह तंवर, दिनेश चौरसिया, हिम्मत सिंह राठौड़, मनोज जैन, संदीप पोरवाल, मोनू सिंह ठक्कर, विजय जैन, अमरीक, राकेश पोरवाल, योगेश जोनवाल, सुरेश, श्रीमती वर्षा मेहता सहित बड़ी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन गिरधारीलाल जी सोनी ने किया।




आज शाम ढोल-नगाड़ों के साथ पीले चावल से आमंत्रण -

हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के तहत आज शाम 5 बजे महिला मंडल की अगुवाई में मंडी पुलिस थाना चौराहा स्थित शिव मंदिर से ढोल-नगाड़ों के साथ जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान बस्ती के महिला एवं पुरुष रहवासियों को पीले चावल देकर सह-परिवार सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा। जनसंपर्क यात्रा पुलिस थाना चौराहा से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग, एप्रोच रोड, डॉ. शर्मा की गलियां, सिंधी गली, शारदा गली, चिकित्सालय मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, ओझा मार्ग, तिलक मार्ग होते हुए बद्री विशाल मंदिर पर विराम लेगी।

प्रभात फेरियों का आयोजन जारी -

हिंदू सम्मेलन की श्रृंखला में कार्यकर्ताओं द्वारा संपूर्ण बस्ती में आमंत्रण पत्रकों का वितरण किया जा चुका है। साथ ही विगत सप्ताह से महिला मंडल द्वारा प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कीर्तन करते हुए संपूर्ण बस्ती की परिक्रमा की जा रही है। जानकारी योगेश जोनवाल ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन