खाचरौद का नवीन जनपद भवन 5 किलोमीटर दूर नही बल्कि एक ही सर्वे क्रमांक 984 के तहत बने :- जनपद अध्यक्ष पंवार




भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा । खाचरौद जनपद भवन 5 किलोमीटर दूर नही बल्कि एक परिसर,एक प्रशासन नीति के तहत वर्तमान स्थान के सर्वे क्रमांक 984 पर ही बने नवीन जनपद भवन ये बात आज मीडिया से चर्चा में कही साथ जनपद अध्यक्ष पंवार ने कलेक्टर उज्जैन से की हस्तक्षेप की मांग भी की साथ ही उन्होंने कहा की खाचरोद में वर्तमान में जनपद एवं तहसील तथा एसडीएम कार्यालय शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 984 जो कि सात बीघा दो बिसवा है पर निर्मित है इन तीनों कार्यालय के नवीन भवनों की राशि शासन द्वारा पूर्व से ही स्वीकृत है इन का भूमि पूजन 02/01/2026 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया है। । 




जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री एवं कलेक्टर उज्जैन को पत्र लिखकर जनहित में अनुरोध किया है कि सर्वे क्रमांक 984 रकबा सात बीघा दो बिस्वा शासकीय भूमि है तीन बीघा भूमि पर तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निर्माण होना प्रस्तावित है शेष चार बीघा दो बिस्वा भूमि शेष रहती है इस शासकीय भूमि पर मुख्यमंत्री जी द्वारा भूमि पूजन भी कर दिया गया है इस भूमि पर ही नवीन जनपद भवन का निर्माण हो सकता है लेकिन स्थानीय प्रशासन नवीन जनपद के भवन हेतु दूरस्थ 5 से 6 किलोमीटर निर्मित करने के लिए नित्य नई शासकीय भूमि का चयन किया जा रहा है । 




पंवार ने बताया कि जनपद की अपनी स्वयं की भूमि है जो तहसील से लगी हुई है वर्तमान में पंचवटी होटल संचालित हो रही है स्थानीय प्रशासन ने मुख्यमंत्री जी से भूमि पूजन जनपद की भूमि पर कराया और अब नवीन भवन के लिए दूसरी दूरस्थ भूमि देखी जा रही है जो मुख्यमंत्री जी के भूमि पूजन का सरासर अपमान होगा। पंवार ने पत्र के माध्यम से इस और भी ध्यान आकर्षित कराया की शासन की नवीन नीति एक परिसर एक प्रशासन इसका पालन स्थानिय प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है जो एक गंभीर चिंतन का विषय है। 




पवार ने यह भी लिखा है कि एसडीएम खाचरोद को 13/11/25 को पत्र क्रमांक 4243 एवं कलेक्टर उज्जैन को 2073 दिनाक 15/7/25 को नवीन जनपद भवन के लिए भूमि आवंटन हेतु अनुरोध किया गया था जब तीनों नवीन भवन के निर्माण हेतु पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है तो स्थानीय प्रशासन क्यों गुमराह कर रहा है। कलेक्टर उज्जैन को हस्तक्षेप करना चाहिए कि जब पर्याय तो भूमि उपलब्ध है और इस भूमि पर मुख्यमंत्री जी से 2/1/26 को भूमि पूजन कराया फिर अन्यत्र व दूरस्थ नवीन जनपद के भवन हेतु भूमि का चयन करने का क्या ओच्चित्य है। 




पंवार ने पत्र में यह भी लिखा है कि वर्तमान में जहां जनपद भवन है इसके पास न्यायालय एसडीएम, सीएम राइस, नगर पालिका, बिजली विभाग,पी एच ई, लोक निर्माण, पुलिस थाना, एसडीओपी कार्यालय एवं अन्य कई शासकीय कार्यालय स्थित है पर्याप्त शासकीय भूमि होने के बावजूद दूरस्थ नवीन जनपद भवन का निर्माण करना ना तो आम जनता के हित में है साथ ही जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की भावनाओं और मुख्यमंत्री जी की एक परिसर में सभी शासकीय  कार्यालय हो की नीति के घोर विपरीत है ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन