मकर संक्रांति पर्व पर नागदा पुलिस अलर्ट




भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन सहित पूरे जिले भर में पूर्व में घटित चाइनीज मांझे से गला कटने की गंभीर दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आगामी मकर संक्रांति पर्व के दौरान संभावित खतरे को रोकने के लिए नागदा पुलिस पूर्णतः सतर्क मोड पर है। पतंगबाजी के उत्साह में आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता न हो, इसी उद्देश्य से क्षेत्र में चीनी मांझे (चाइनीस डोर) की बिक्री एवं खरीदी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।




नागदा पुलिस द्वारा लगातार दुकानों की चेकिंग ।की जा रही है तथा सभी दुकानदारों को स्पष्ट और सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे किसी भी स्थिति में चीनी मांझे की बिक्री न करें। यह मांझा न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी है। इसके उपयोग से राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों और पक्षियों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है।




इसकी खरीदी बिक्री करने  वाला व्यक्ति कानूनन अपराध का भागीदार माना जाएगा, जिसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। नागदा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे पर्व को सुरक्षित, जिम्मेदार और मानवीय तरीके से मनाएं। 




दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ न करें। आपको भी यदि किसी व्यक्ति को चीनी मांझे की बिक्री, भंडारण या उपयोग से संबंधित कोई भी जानकारी हो  तो तत्काल नागदा पुलिस को सूचित करें।आपकी  सूचना केवल न अपराध की रोकथाम  बल्कि किसी की जान बचाने में भी सहायक हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन