नन्हे बच्चों और खाकी की मिसाल: दो बच्चों को मिला जेवरों से भरा बैग, पुलिस ने ट्रेन में बैठी महिला को बुलाकर सुरक्षित लौटाया
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन पुलिस और शहर के जागरूक बच्चों ने मिलकर ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है। गुरुवार को कोट मोहल्ला क्षेत्र में आठ-दस साल के दो बच्चों को एक लावारिस बैग पड़ा मिला।
मासूमों ने गजब की ईमानदारी दिखाते हुए वहीं मौजूद एक ई-रिक्शा चालक के साथ तुरंत हरी फाटक स्थित पुलिस चौकी पहुँचकर बैग पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें सोने की चेन, लॉकेट, कान के टॉप्स, चांदी की पायल, आधार कार्ड और करीब 4500 रुपए की नकदी मिली।
दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि यह बैग नीलोफर पति जैद हुसैन (24 वर्ष) निवासी शुजालपुर का है, जो उज्जैन अपने पीहर में गमी में शामिल होने आई थीं। वापस लौटते समय ई-रिक्शा से उनका बैग गिर गया था और वे बदहवास हालत में रेलवे स्टेशन पहुँचकर ट्रेन में भी बैठ चुकी थीं। पुलिस का फोन आते ही वे वापस लौटीं और अपना कीमती सामान सुरक्षित पाकर पुलिस व बच्चों का आभार माना। इस मानवीय कार्य में एएसआई भागीरथ, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, पुलिस मित्र मिलन सोनी और संजय भैया की प्रमुख भूमिका रही। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा ने नन्हे बच्चों की ईमानदारी की सराहना की और पुलिस टीम के चारों सदस्यों को 500-500 रुपए इनाम देने की घोषणा करते हुए बच्चों को भी प्रोत्साहित करने की बात कही है।



Comments
Post a Comment