पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना अंतर्गत सिविल परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मंतशा खान को मिली प्रोत्साहन राशि

(सफलता की कहानी)




भारत सागर न्यूज/देवास।
प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेकर हितग्राहियों को मिल रही है। इन्हीं योजनाओं में म.प्र पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश लोकसेवा आयेाग एवं संघ लोक सेवा आयेाग में चयनित पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 




इसी के तहत देवास जिले के ग्राम कानड़ा कांटाफोड़ की कु. मंतशा पिता हमीद खान का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा अंतर्गत वाणिज्य कर विभाग में निरीक्षक की पद पर चयन हुआ हैं। मंतशा खान को पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास से प्रारंभिक परीक्षा के लिए राशि 15000 रुपए एवं मुख्य परीक्षा के लिए 25000 रुपए कुल प्रोत्साहन राशि 40,000 प्रदान की गई है। इस योजना का लाभ मिलने पर अभ्यार्थी मंतशा खान ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दे रही है।




सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण/विमुक्त घुमन्तु  एवं अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास देवास ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 15,000 रुपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 25,000 रुपए एवं साक्षात्कार उपरांत चयन होने पर 10,000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रत्येक स्तर पर एक बार प्रदाय करने का प्रावधान हैं। उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाले पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण पर 25,000 रुपए, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 50,000 रुपए एवं साक्षात्कार उपरांत चयन होने पर 25,000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रत्येक स्तर पर एक बार प्रदाय करने का प्रावधान हैं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन