देवास के बालाजी नगर में श्वान के हमले से दहशत, बच्चे पर हमला होने से क्षेत्र में आक्रोश
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के बालाजी नगर क्षेत्र में श्वान के हमले से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इलाके में घूम रहे एक श्वान ने एक बच्चे पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद बच्चे के परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों का आरोप है कि उक्त श्वान पहले भी कई लोगों को काट चुका है, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
मामले को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।



Comments
Post a Comment