देवास: अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान वॉशिंग सेंटर संचालक ने पेट्रोल डालकर दी आत्मदाह की धमकी, निगम की कार्रवाई रुकी
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान गुरुवार को एबी रोड पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक वॉशिंग सेंटर संचालक ने कार्रवाई के विरोध में खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की धमकी दे दी। घटना एबी रोड स्थित वॉशिंग सेंटर की है, जहां निगम की टीम ओटला हटाने पहुंची थी।
वॉशिंग सेंटर संचालक शाकिर शेख ने निगम कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाने और एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल छिड़क लिया। उनका कहना था कि वे सड़क किनारे अपनी दुकान के सामने काम करते हैं, जबकि आसपास मौजूद अन्य अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
शेख ने यह भी दावा किया कि उनकी दुकान निजी जमीन पर है और वे नियमों के तहत नेट लगाकर वॉशिंग का कार्य करते हैं, जिसके लिए चैंबर भी बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई एक भाजपा नेता की शिकायत पर की जा रही है और प्रशासन से समान कार्रवाई की मांग की। स्थिति के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की और टीम को वापस लौटना पड़ा। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर आगे की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



Comments
Post a Comment