इंदौर में निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर प्रभारी दत्त की उपस्थिति में हुई कांग्रेस जनों की बैठक
- अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे इंदौर
भारत सागर न्यूज/देवास। 11 जनवरी को इंदौर में निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त सदाशिव यादव अजीत सिंह की उपस्थिति में एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में विगत दिनों इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई 20 मौतों को लेकर निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर संजय दत्त ने कहा कि देवास इंदौर के सबसे करीब है मेरा आप सब साथीयो से अनुरोध है कि देवास से अधिक से अधिक साथी इंदौर पहुंचे एवं न्याय यात्रा में भाग ले इसी के साथ दत्त ने कहा कि भाजपा सरकार मौतों का आंकडां छुपा रही है वहीं मृत्यु को अन्यत्र बीमारी से बता रही है जबकि सारी रिपोर्ट यह बता रही है की मौत दूषित पानी पीने से हुई है।
वहीं सरकार के मंत्री अप शब्दों का उपयोग करते हुए अपनी बात कह रहे हैं जो की निंदनीय है । इन सबको लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर न्याय यात्रा निकली जा रही है जिसमें आपकी भागीदारी सुनिश्चित करना है और उपस्थिति सबसे अधिक होना चाहिए। इसी के साथ ही सदाशिव यादव अजीत सिंह ने भी कांग्रेस जनों से आग्रह किया कि आप सब पूरी तैयारी के साथ इंदौर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे एवं यात्रा को सफल बनाएं।
कार्यक्रम के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौतम जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने यात्रा के चलने के संदर्भ में विस्तार से अपनी जानकारी देते हुए बताया कि साधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। बस हम सब अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में चले यही अपील है। इसी के साथ सड़क दुर्घटना में पूर्व गृहमंत्री वाला बच्चन की बेटी की मौत होने पर दो मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक का संचालन सुधीर शर्मा ने किया है वह आभार रोशन रायकवार ने माना।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र मालवीय, मनोज राजानी, जय सिंह ठाकुर, रेखा वर्मा, प्रदीप चौधरी, राजवीर सिंह बघेल, शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा, रघुवीर सिंह बघेल, जाहिद पठान विक्रम मुकाती सुजीत सांगते विश्वजीत सिंह चौहान दिलीप सिंह बजेपुर रूपेश कल्याने प्रतीक शास्त्री सोदन सिंह ओड,
सोहन पटेल, जितेंद्र गौड़, प्यारे मियां पठान, राधाकृष्ण सोलंकी, मंसूर शेख, दिलीप परमार, कल्याण पवार, इम्तियाज शेख भल्लू, रविंद्र सोनी, नरेंद्र यादव लल्ला, मनोज हेतावल, मनोज सांगते, पंकज वर्मा, श्रीकांत चौहान, मुरलीधर गुप्ता, महेंद्र घारू, रितेश सांगते, नईम अहमद अविनाश जेठवा, यशवंत कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।






Comments
Post a Comment