इंदौर भागीरथपुरा के दूषित पानी पर हंगामा, लेकिन कालीसिंध नदी की बदहाली पर सन्नाटा



भारत सागर न्यूज/विजेंद्र नागर/सोनकच्छ । कालीसिंध नदी अखंड तीर्थ आनंद आश्रम के सामने से गंदगी, काई और ठहरे हुए काले पानी के बीच घुट-घुट कर दम तोड़ती नजर आ रही है। नदी की धार में जमी भारी सिल्ट, आसपास की नालियों और सीवेज का सीधा प्रवाह तथा प्रशासनिक एवं राजनीतिक उदासीनता ने इसके अस्तित्व पर गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। 




स्थिति यह है कि नदी किनारे स्थित श्मशान, मंदिर और मस्जिद जैसे आस्था व सम्मान के स्थलों के सामने से भी नालियों का गंदा पानी खुलेआम बह रहा है। जहाँ पवित्रता, शांति और श्रद्धा होनी चाहिए, वहाँ दुर्गंध और गंदगी का मंजर दिखाई दे रहा है, जो सामाजिक और धार्मिक मर्यादाओं पर भी सवाल खड़े करता है।





खेती और स्वास्थ्य पर मंडराता खतरा -

चिंताजनक पहलू यह भी है कि इसी काले और दूषित पानी से नदी के नीचे बसे गांवों में सब्जी सहित अन्य फसलों की खेती की जा रही है। यह जहरीला पानी फसलों के माध्यम से सीधे आम लोगों की थाली तक पहुँच रहा है। विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे आने वाले समय में गंभीर बीमारियों, त्वचा व पेट संबंधी रोगों तथा दीर्घकालिक स्वास्थ्य संकट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।




चयनात्मक संवेदनशीलता पर सवाल -

हाल ही में इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद पक्ष - विपक्ष के नेता, प्रशासन   पूरी तरह सक्रिय नजर आए। बयानबाजी हुई, निरीक्षण हुए और जिम्मेदारी तय करने के दावे किए गए। लेकिन जब सोनकच्छ में कालीसिंध नदी काली पड़ रही है, नालियों और सीवेज का बोझ ढो रही है और इससे हजारों लोगों का जीवन व स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, तब न कोई ठोस बयान, न स्थलीय निरीक्षण और न ही कोई जनआंदोलन दिखाई देता है।

जिम्मेदार कब जागेंगे?

जिस नदी ने पीढ़ियों तक लोगों की प्यास बुझाई, खेतों को सींचा और जीवन को आधार दिया, वही कालीसिंध आज अपनी बदहाली पर खामोशी से आँसू बहा रही है।

सवाल सीधा है— क्या पर्यावरण और जनस्वास्थ्य भी क्षेत्र और राजनीति देखकर मायने रखते हैं? 
और सबसे बड़ा प्रश्न यह कि कालीसिंध को बचाने के लिए जिम्मेदार कब जागेंगे?

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन