दो दिवसीय ‘’उस्ताद रजब अली – अमानत अली खाँ’’ स्मरण संगीत समारोह का शुभारंभ हुआ
भारत सागर न्यूज/देवास । संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम, देवास के सहयोग से आयोजित ‘’उस्ताद रजब अली – अमानत अली खाँ’’ स्मरण संगीत समारोह का शुभारंभ हुआ। मल्हार स्मृति मंदिर, देवास में आयोजित इस समारोह में पहले दिन तीन संगीत सभाएं सजीं,
जिनमें पहली प्रशांत मोघे, इंदौर द्वारा गायन, दूसरी सुश्री रुचा बेडेकर, उज्जैन का सरोद वादन एवं सुश्री आस्था गोस्वामी, वृंदावन का गायन हुआ। समारोह का शुभारंभ महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एवं परियोजना अधिकारी सुश्री स्मिता रावल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। पहली प्रशांत मोघे, इंदौर द्वारा गायन की दी गई।
उनके साथ तबले पर राहुल बेने, हारमोनियम पर दीपक खसरावल और तानपुरे पर पियूष भट्ट ने संगत दी। दूसरी प्रस्तुति सुश्री रुचा बेडेकर ने दी। उनके साथ तबले पर रामेंद्र सिंह सोलंकी ने संगत दी।
पहले दिन की अंतिम प्रस्तुति वृंदावन की सुमधुर गायिका सुश्री आस्था गोस्वामी के गायन की रही। उनके साथ तबले पर हितेन्द्र दीक्षित और हारमोनियम पर दीपक खसरावल ने संगत दी।
आयोजन के दूसरे दिन 9 जनवरी को सर्वप्रथम सुश्री वर्षा बंसीवाल, इंदौर का शास्त्रीय गायन होगा। इसके बाद संगीत गुरु भरत नायक, ग्वालियर का सितार वादन होगा।
अंतिम प्रस्तुति सरोद, सेक्सोफोन, वायलिन एवं तबला वाद्यवृंद की प्रस्तुति दी जायेगी। इसे आमिर खान, प्रियंक कृष्णा, फिल स्कार्फ एवं अभिजीत द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।






Comments
Post a Comment