देवास बाल वाटिका व जयदुर्गा नगर चौकी में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण
- विधायक मनोज चौधरी ने कहा—शिक्षा और महिला-बाल विकास को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले की हाटपीपल्या विधानसभा के अंतर्गत ग्राम नागुखेड़ी में ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देवास बाल वाटिका व चौकी जयदुर्गा नगर में नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ। देवास बाल वाटिका व भवन का निर्माण अलग-अलग 9 लाख 50 हजार रुपये कुल 19 लाख की लागत से किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, विशेष अतिथि क्षिप्रा मंडल अध्यक्ष विश्वास उपाध्याय, सरपंच यशोदा जसवंत दिवानिया एवं सचिव आनंदसिंह ठाकुर ने फीता काटकर देवास बाल वाटिका एवं आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को इस विकास कार्य की बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बाल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण आधारभूत संरचना का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। आंगनवाड़ी और बाल वाटिका जैसे संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव होते हैं, जिनसे शिक्षा के साथ-साथ पोषण और संस्कार भी मजबूत होते हैं।
साथ ही बाल वाटिका से बच्चों का मनोरंजन व विविध गतिविधियां होंगी। सरपंच व सचिव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विधायक एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। लोकार्पण समारोह में प्रकाश पटेल, कमलसिंह, बहादुर सिंह, मनोज काका, वीरेन्द्र सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवनारायण झिनीवाल, कैलाश जाट, रामप्रसाद चौहान, कैलाश परमार, राजेश, दरबारसिंह, अक्षय पटेल, भारत चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।



.jpg)
Comments
Post a Comment